SamanyaGyan, Hindi ,General Knowledge in Hindi, general science, current affairs june 2015
करेंट अफेयर्स जून 2015
- बांग्लादेश सरकार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ' मुक्ति संग्राम ' सम्मान से सम्मानित किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी तरफ से यह सम्मान 07 जून 2015 को बांग्लादेश में आयोजित एक समारोह में ग्रहण किया।
- भारतीय सेना ने 9 जून 2015 को म्यांमार की सीमा में प्रवेश कर उग्रवादीयो के खिलाफ कार्यवाही की जिसमें सेना द्वारा 20 उग्रवादी को मार गिराया गया।
- सुरेश कलमाड़ी को एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन का अध्यक्ष पुरस्कार से 2 जून को सम्मानित किया गया।
- आईसीआईसीआई बैंक ने 09 जून 2015 को एम. के. शर्मा को गैर - कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।
- विजय शर्मा 08 जून 2015 को केंद्र सरकार द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए।
- विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. सिवान 01 जून 2015 को नियुक्त किए गए।
- पी. कुनीकृषनन् सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक नियुक्त किए गए।
- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG ) का महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आर. सी. तायल को नियुक्त किया गया।
- कोच्चि में 10 जून 2015 को भारत के पहले स्वदेश में निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को जलावतरण किया गया।
- विश्व के सात औद्योगिक देशों का समूह जी - 7 ( कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, जापान एवं अमेरिका ) का शिखर सम्मेलन 08 जून 2015 को जर्मनी के अलमू में सम्पन्न हुआ।
- भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी के. वी. चौधरी को केंद्र सरकार ने 08 जून 2015 को मुख्य सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है।
- भारत के प्रसिद्ध वास्तुकार चार्ल्स कोरिया का मुंबई में निधन हो गया। उनके द्वारा डिज़ाइन की गई इमारतों में भोपाल में भारत भवन एवं विधानसभा भवन है। वे भारत सरकार द्वारा 1972 में ' पद्मश्री ' तथा 2006 में पद्म विभूषण सम्मानित किये गये थे
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मंगलयान मिशन ' मार्स आर्बिटर मिशन ' की टीम को अमेरिका के प्रतिष्ठित पुरस्कार स्पेस पायनियर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- अमरीका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन के खिताब पर कब्जा किया। एवं पुरुष वर्ग में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर जीत हासिल की।
- भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री 16 जून 2015 को गुआम के विरुद्ध दो गोल कर अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 50 गोल करने वाले पहले भारतीय फुटबालर बन गए।
- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा एवं अश्विनी पोनप्पा ने जून 2015 में कनाडा ओपन का महिला युगल खिताब जीता।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर,सौरभ गांगुली एवं वी वी एस लक्ष्मण को शामिल करने की घोषणा की।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को 6 जून 2015 को भारत की अंडर 19 एवं भारत - ए टीम का कोच नियुक्त किया।
- इटली की ससारा सिटी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भारत ने कुल नौ पदक जीते जिनमें आठ स्वर्ण और एक कांस्य पदक है । स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान - योगेश्वर दत्त, प्रवीण राणा, अमित कुमार, नरसिंह यादव, सोनू, सोमवीर, मौसम खत्री एवं हितेंदर है । कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान रजनीश हैं।
- भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विश्व के नौवें गेंदबाज बन गए। 14 जून 2015 को हरभजन सिंह के 102 टेस्ट मैच में 416 विकेट हो गए।
- इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) के आठवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियन ने चैन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
- प्रमुख आईपीएल पुरस्कार - पर्पल कैप - ड्वेन ब्रावो ( चैन्नई ), आरेंज कैप - डेविड वार्नर ( हैदराबाद ), इमर्जिंग प्लेयर - श्रेयस अय्यर ( दिल्ली) , बेस्ट कैच - ड्वेन ब्रावो, फेयर प्ले अवार्ड - चैन्नई सुपर किंग्स , मैन ऑफ दी सीरीज - आंद्रे रसेल ( कोलकाता) , सर्वाधिक छक्के - क्रिस गेल ( बंगलौर)
- भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को फोर्ब्स पत्रिका ने जून 2015 में जारी 100 धनी खिलाड़ियों की सूची में 23 वें स्थान में शामिल किया है।
- 5 जून 2015 को जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने राजस्थान के जयपुर से राष्ट्रीय स्तर पर जल क्रांति की शुरुआत की।
- पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को भारत एवं विश्व में मनाया गया। नई दिल्ली में राजपथ पर एक साथ 35 हजार से ज्यादा लोगों ने योग करके रिकॉर्ड बनाया।
- आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को कोलम्बिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से 25 जून 2015 को हन्यूस्टन में सम्मानित किया गया
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) के नए अध्यक्ष 25 जून को नियुक्त किए गए। आई सी सी चेयरमैन एन श्रीनिवासन से मतभेद के चलते बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने 1 अप्रैल को इस पद इस्तीफा दे दिया था ।
- थाइलैण्ड की राजधानी बैंकॉक में 16 वाँ विश्व संस्कृत सम्मेलन 28 जून से 2 जुलाई 2015 को सम्पन्न हुआ।
- आइफा ( International Indian Film Academy ) अवार्ड मलेशिया के कुआलांलपुर में जून 2015 को प्रदान किये गए। इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म - क़्वीन , सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - शाहिद कपूर ( हैदर ) , सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - कंगना राणावत ( क़्वीन )सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - राजकुमार हिरानी ( पीके ) ..…।
5 comments
Click here for commentsVery helpful current gk. Please update. gk questions in hindi here same as ur website. Thanks for helping.
Replyधन्यवाद भूपेंद्र सिंह जी
Replymujhe mera ek question ka answer mil gya thanks.
ReplyThanku sir aapne bohot hi acha article likha hai.. GK Online Mock Test
ReplyOut Of Topic Show Konversi KodeHide Konversi Kode Show EmoticonHide Emoticon